रविवार, 21 अप्रैल 2013

अशोक रावत की ग़ज़लें


अशोक रावत की ग़ज़लें

सीरतों पर कौन इतना ध्यान देता है,
ये ज़माना सूरतों पर जान देता है.

सिर्फ़ दौलत की चमक पहचानते हैं लोग,
आदमी को कौन अब पहचान देता है.

आज ये किस मोड़ पर आकर खड़े हैं हम,
बाप पर बेटा तमंचा तान देता है.

तू उसे दो वक़्त की रोटी नहीं देता,
सोच में जिस शख़्स के ईमान देता है.

फूल हैं या ख़ार अंतर ही नहीं कोई,
तू महकने के जिन्हें वरदान देता है.

जब कोई अरमान पूरा ही नहीं होना,
आदमी को किस लिये अरमान देता है.

कोई टिप्पणी नहीं: