मंगलवार, 14 नवंबर 2017

#ये #कौन #लोग #है?


(वीर बिरसा आबा की जयंती पर 15 Nobember 2017)

ये कौन लोग है?
आबा की आवाज़ आई।
जिस जमीन के जमीर को
रौन रहे है।
कौन लोग है?

खो दिया
जिनका हसुआ बसली
पौवाल से सजते खलिहान मे
मेरा वंश मौत मांग रहा
गाछ के टहनी पर
कौन इसे लटका रहा।

कौन है ये?
हरमु के पानी को
मेरे तक आने से रोक रहा
दामोदर दा सादा कैसे हो रहे
गये सब के सब कहाँ
डीसलरी जो बहती थी
रांची के सीनो मे
सुखा चुकी आपने ही लोगो ने
बचा क्या है इस घरती मे
बचा क्या है इस सांसो मे
नये लोग नये गांव
नयी भाषा नयी संस्कृति
नयी है दुनिया ये।
दोषी कौन
दोषी कौन
इन अपराधो का
किसने लूट ली?????
??????

बुधवार, 5 जुलाई 2017

एक ही खौफ (आलोका कुजूर)

एक ही खौफ
हर शहर दिन में रात लगता है।
हर भीड कातिलाना हाथ लगता है। 
बारिश के पानी का बहाव
मुझे तो लहु/ खून का धार लगता है।

एक ही खौफ, मुझे  शामों सहर लगता है।
जान आफत में है, खतरों में शहर लगता है।
शेर आए जो मुकबिल, में कोई बात नही
गाय पीछे से गुजर जाए तो डर लगता है।  

कई-कई्र मौत 
मुझे संसद मौन लगता है।
खाने पर पहरा, खतरे में भूख दिखता है।
गाय जेहन पर बस गया अब 
तो सड़क से संसद तक सनाटा लगता है। 

कौरंवो के एक मौत की खबर 
हेडलाइन लगता है 
मुझे आज गाय तो
भारत का वोटर लगता है। @ राजनीति मुददा लगता है।